जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर भारी हंगामा, विधायकों के बीच झड़प

Apr 8, 2025 - 12:56
 19
जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर भारी हंगामा, विधायकों के बीच झड़प
Advertisement
Advertisement

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में मंगलवार (8 अप्रैल) को वक्फ एक्ट को लेकर एक बार फिर भारी हंगामा और नारेबाजी चल रही है। इस कानून को लेकर सदन में विधायकों के बीच मारपीट और हाथापाई भी हुई है। हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एनसी और PDP विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। PDP विधायक वाहिद उर रहमान ने वक्फ बिल को निरस्त करने के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव रखा। इसके बाद हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई।

24 करोड़ मुसलमानों के अधिकारों पर हमला- महबूबा मुफ्ती

PDP प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने पार्टी विधायकों के एक्स पर प्रस्ताव साझा करते हुए कहा, "वक्फ का मुद्दा आस्था से परे है. यह भारत के 24 करोड़ मुसलमानों के अधिकारों, आस्थाओं और सम्मान पर सीधा हमला है, एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के नाते जम्मू-कश्मीर को इस अवसर पर आगे आना चाहिए और अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "PDP ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाते हुए एक नया प्रस्ताव पेश किया है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. ताकि लोगों की आवाज सुनी जा सके, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर सरकार से आग्रह है कि वे राजनीतिक संकल्प दिखाएं और अपने लोगों के अधिकारों पर किसी भी तरह के अतिक्रमण के खिलाफ मजबूती से खड़े रहे रहें।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow