पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

इस ऑपरेशन में AGTF को बड़ी सफलता तब मिली, जब टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जशन को धर दबोचा। उसके साथी गुरसेवक सिंह को भी हिरासत में लिया गया है।

Apr 8, 2025 - 12:15
 21
पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े फरार गैंगस्टर जशन संधू को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आज यानी 8 अप्रैल 2025 को मोहाली से की गई। जशन संधू लंबे समय से फरार था और उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इस ऑपरेशन में AGTF को बड़ी सफलता तब मिली, जब टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जशन को धर दबोचा। उसके साथी गुरसेवक सिंह को भी हिरासत में लिया गया है।

DGP गौरव यादव ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी

पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) गौरव यादव ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि जशन संधू और गुरसेवक सिंह से एक .32 कैलिबर की पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। DGP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, "AGTF ने मोहाली से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। यह पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और कदम है।"

बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था संधू

जशन संधू पर आरोप है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों को संभाल रहा था। वह दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था। सूत्रों के मुताबिक, जशन गैंग के लिए विदेशी हैंडलर्स से संपर्क में था और हथियारों की तस्करी से लेकर टारगेट किलिंग तक की साजिश में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को गैंग के नेटवर्क और उनके अगले प्लान के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

जुर्म की दुनिया में लॉरेंस और गोदरा गैंग

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का गैंग भारत में संगठित अपराध का एक बड़ा नाम है। यह गैंग हत्या, उगाही, हथियारों की तस्करी और ड्रग्स स्मगलिंग जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में जेल में बंद है, लेकिन वह जेल से ही अपने नेटवर्क को ऑपरेट करने के लिए जाना जाता है। रोहित गोदारा भी इस गैंग का प्रमुख सदस्य है और कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है।

AGTF को मिली बड़ी कामयाबी

AGTF की इस कार्रवाई को पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है। पिछले कुछ सालों में टास्क फोर्स ने कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जशन संधू की गिरफ्तारी से गैंग की कमर तोड़ने में मदद मिल सकती है। पुलिस अब जशन और गुरसेवक से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow