बुराड़ी में चोरी करने का हुआ भांडाफोड़, पुलिस ने ऐसे धर- दबोचे शातिर चोर
इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच की और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रात में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने महज कुछ दिनों में सुलझा लिया है और 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच की और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Ad. SP नॉर्थ-1 सुधांशु वर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को ए-ब्लॉक, सत्य विहार की रहने वाली महिला ने बुराड़ी थाने में सूचना दी कि उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। शिकायतकर्ता स्मृति कौशिक (35) सरकारी कर्मचारी हैं और घटना के समय घर पर नहीं थीं। पुलिस ने तुरंत E-FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






