दिल्ली में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को मिली गर्मी से राहत
अचानक आई इस बरसात से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है, आज सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया, जिसके दिल्ली सहित नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई।
लगातार बढ़ती गर्मी और उमस से बेहाल लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत से कम नहीं है, हालांकि दिल्ली के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हुई जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना भी करना पड़ा।
अचानक आई इस बरसात से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
What's Your Reaction?