आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू
एनआईए ने चंडीगढ़ में सितंबर 2024 में हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था, यह हमला एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर किया गया था।

पंजाब और चंडीगढ़ में बम धमाकों में शामिल बब्बर खालसा आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिससे आतंकवाद और गैंगस्टर नेटवर्क की कड़ी तोड़ने में मदद मिलेगी।
बता दें कि 17 अप्रैल को अमेरिकी एजेंसी FBI ने पासिया को सैक्रामेंटो से हिरासत में लिया था, एफबीआई ने गिरफ्तारी की तस्वीर भी जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि वह भारत में हुए आतंकी हमलों का जिम्मेदार है। एफबीआई ने बताया कि पासिया अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था और पहचान छुपाने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था, फिलहाल वह अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट की हिरासत में है।
हैप्पी पासिया पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।
एनआईए ने चंडीगढ़ में सितंबर 2024 में हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था, यह हमला एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर किया गया था।
हैप्पी पासिया 2023 से 2025 के बीच पंजाब में 16 से अधिक आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है, जिनमें 14 ग्रेनेड हमले, एक IED विस्फोट और एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमला शामिल है। इनमें से कई हमले पुलिस स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक हस्तियों के घरों को निशाना बनाकर किए गए थे।
What's Your Reaction?






