उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज फाइनल हो सकता है NDA उम्मीदवार का नाम
गौरतलब हो कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।
उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार के नाम पर आज मुहर लग सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज शाम को 6 बजे होगी, जिसमें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जा सकता है।
इस बैठक में NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे, उधर विपक्षी गठबंधन के नेता भी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए 18 अगस्त को बैठक कर सकते हैं जिसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 'INDIA' ब्लॉक के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं।
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है, गौरतलब हो कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।
What's Your Reaction?