श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की पवित्र "जोड़ा साहिब" यात्रा पहुंची लखनऊ, CM योगी समागम में हुए शामिल
यहां से कानपुर होते हुए 29 अक्टूबर को प्रयागराज पहुंचेगी, उसके बाद ये पवित्र यात्रा 30 अक्टूबर को वाराणसी और फिर अपने आखिरी चरण में एक नवंबर को तख्त श्री पटना साहिब जी पहुंचेगी
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर के पवित्र “जोड़ा साहिब” की गुरु चरण यात्रा लगातार जारी है, पवित्र गुरु चरण यात्रा आज लखनऊ पहुंची जहां सीएम योगी आदित्यनाथ समागम में शामिल हुए दरअसल, ये यात्रा आगरा समेत यूपी के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए आज लखनऊ पहुंची।
अब यहां से कानपुर होते हुए 29 अक्टूबर को प्रयागराज पहुंचेगी, उसके बाद ये पवित्र यात्रा 30 अक्टूबर को वाराणसी और फिर अपने आखिरी चरण में एक नवंबर को तख्त श्री पटना साहिब जी पहुंचेगी, यात्रा के मार्ग में आने वाले शहरों में संगत की ओर से भव्य स्वागत, शबद गायन और नगर कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
ये पवित्र यात्रा जहां-जहां से होकर गुजरेगी, वहां श्रद्धालुओं को "जोड़ा साहिब" के दर्शन का मौका मिलेगा।
What's Your Reaction?