जहरीली शराब का कहर जारी.. अब तक 53 की मौत, तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाए आरोप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं साथ ही उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है आपको बता दें कि इस मामले में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
बिहार में जहरीली शराब का कहर लगातार जारी है। बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब तक 53 तक पहुंच गया है। बता दें कि बिहार के केवल सारण, सीवान और गोपालगंज जिलों में ही जहरीली शराब पीने से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें अकेले सीवान जिले में 39, सारण में 12 और गोपालगंज में दो लोगों की मौत हो चुकी है 20 से अधिक लोग बीमार हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं साथ ही उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है आपको बता दें कि इस मामले में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक-चौराहों और गांवों में जहरीली और अवैध रूप से तस्करी कर लाई गई शराब मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण करीब 50 लोगों की हत्या कर दी गयी है। दर्जनों की आंखों की रोशनी चली गई।
What's Your Reaction?