किसानों को सशक्त बनाने का है सरकार का लक्ष्य, किसानों के खाते में सीधे पहुंच रहा है पैसा- CM सैनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में दलहन उत्पादन क्षेत्र वर्ष 2019-20 में करीब 1.95 लाख एकड़ था, जो बढ़कर 2024-25 में 2.67 लाख एकड़ हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा समेत देशभर में 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना' का शुभारंभ किया। इस मौके पर पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हमारा देश विश्व में दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जिसके चलते हमें अक्सर दालों का आयात करना पड़ता है और इसी कमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की शुरुआत की है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम है।
उन्होंने कहा कि ‘धन-धान्य कृषि योजना’ और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना देश के 100 जिलों में लागू की जा रही है, जिनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में दलहन उत्पादन क्षेत्र वर्ष 2019-20 में करीब 1.95 लाख एकड़ था, जो बढ़कर 2024-25 में 2.67 लाख एकड़ हो गया है।
What's Your Reaction?