बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार, 11 साल में 4 करोड़ पक्के मकान गरीबों को दिए- PM Modi
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने शीशाबाड़ी एसएसबी ग्राउंड में 36 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास भी किया।
बिहार में आने वाले कुछ सप्ताह में विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का चुनाव आयोग एलान कर सकता है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सभी राजनीतिक दल जमकर मैदान में पसीना बहा रहे हैं। रैलियों से लेकर जनसभाओं का आयोजन और चुनावी वादों का भी ऐलान किया जा रहा है।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्णिया पहुंचे, यहां उन्होंने नए सिविल एन्क्लेव के अस्थायी टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। यह नया टर्मिनल एयरपोर्ट की सुविधाओं और क्षमता में इजाफा करेगा और इलाके के विकास और इंटरकनेक्टिविटी में मदद करेगा।
बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट बिहार का चौथा कमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है, इस एयरपोर्ट के शुभारंभ से सीमांचल क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने शीशाबाड़ी एसएसबी ग्राउंड में 36 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास भी किया।
What's Your Reaction?