ईरान से आई दुल्हन को मिल रही जान से मारने की धमकी, डर के साए में बीत रहे हैं पति-पत्नी के दिन
जिले के यूट्यूबर दिवाकर से शादी कर भारत आई ईरान की फैजा को अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम कट्टरपंथियों से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। फैजा ने मुरादाबाद SSP के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है और जान से मारने की धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के यूट्यूबर दिवाकर से शादी कर भारत आई ईरान की फैजा को अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम कट्टरपंथियों से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। फैजा ने मुरादाबाद SSP के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है और जान से मारने की धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ईरान से आई दुल्हन को मिल रही है जान से मारने की धमकियां
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2-3 साल के अफेयर के बाद फैजा मार्च में अपने पिता के साथ भारत आई थी और दिवाकर से भारतीय रीति-रिवाज से सगाई की थी। अब जब वह ईरानी रीति-रिवाज से शादी करके भारत आई है तो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है। उसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकियां मिल रही हैं।
जानिए ईरानी लड़की फैजा के पति दिवाकर का क्या कहना है?
ईरानी लड़की फैजा के पति दिवाकर ने बताया कि जब से हमारी शादी हुई है, तब से फैजा को उसके सोशल अकाउंट पर मैसेज आते रहते हैं, लेकिन 14 अक्टूबर को कुछ बेहद ही धमकी भरे और हत्या जैसे मैसेज आए हैं, जिसमें लिखा है कि तुम्हें देश छोड़ना पड़ेगा, उन मैसेज में जाकिर नाइक जैसे भड़काऊ वीडियो का जिक्र किया गया है, ये मैसेज यूट्यूब पर भड़काऊ वीडियो रखने वाले यूजर मोहम्मद रजा के अकाउंट से किए गए हैं, हमने फैजा की तरफ से SSP सर को शिकायती पत्र दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि एसएसपी सर इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
जानिए SP सिटी कुमार रणविजय सिंह का क्या कहना है?
इस पूरे मामले को लेकर SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ईरान की रहने वाली फैजा नाम की लड़की ने भारतीय युवक से शादी की है। उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल किया जा रहा है, इसकी जांच की जा रही है। मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?