पाकिस्तानी सेना ने अपने ही लोगों पर बरसाए बम, एयर स्ट्राइक में 30 लोगों की हुई मौत
खैबर पख्तूनख्वां और बलूचिस्तान, पाकिस्तान के दो ऐसे प्रांत हैं, जहां पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए गुस्सा रहा है।
पाकिस्तानी आर्मी ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीषण बमबारी की है, पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले में रविवार रात की गई एयर स्ट्राइक में कम से कम 30 लोगों की जान गई है, मरने वालों में बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं वहीं इन हमलों में 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक खैबर जिले के तिराह इलाके में नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर पाक आर्मी ने चीन निर्मित फाइटर जेट से हमले किए, इससे कई घर गिर गए और घरों में सो रहे लोग मलबे के नीचे दब गए।
स्थानीय लोग और बचाव दल ने हमले के करीब 10 घंटे बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वां और बलूचिस्तान, पाकिस्तान के दो ऐसे प्रांत हैं, जहां पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए गुस्सा रहा है।
What's Your Reaction?