राहुल गांधी के आरोपों को चुनाव आयोग ने बताया आधारहीन, कहा- वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता
राहुल गांधी ने 31 मिनट के प्रेजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया।
चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से लगाए गए तमाम आरोपों को आधारहीन बताया है। आयोग ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार और गलत करार दिया है।
दरअसल, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर "वोट चोरी" हुई। इस दौरान वह ऐसे वोटर्स को भी मंच पर लेकर आए, जिनके नाम कथित तौर पर लिस्ट से हटाए गए हैं।
राहुल गांधी ने 31 मिनट के प्रेजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया। उन्होंने कहा- चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है।
What's Your Reaction?