PCB चीफ की ICC से शिकायत करेगा BCCI, ट्रॉफी ना देने के मामले में दर्ज कराएगा आपत्ति
बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
एशिया कप 2025 का फाइनल जीतने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और ACC चीफ की घटिया हरकत की वजह से अब तक भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिल पाई, जिस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन लेने की तैयारी में है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI, ICC में मोहसिन नकवी की इस कायराना हरकत की शिकायत करने जा रही है जिस पर ICC एक बड़ा एक्शन ले सकता है।
बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारत ने इसकी घोषणा काफी पहले ही कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद नकवी ट्रॉफी वितरण समारोह के दौरान स्टेज से नहीं हटे।
भारत के विरोध के बावजूद मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने पर अड़े रहे थे और जब भारत नहीं माना तो ट्रॉफी और मेडल्स को वापस होटल ले गए, जिसके बाद से विश्व क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की किरकिरी हो रखी है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि 'जहां तक ट्रॉफी का सवाल है, भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़े बैठा है। हमने ट्रॉफी नहीं ली, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई इसे और मेडल्स को अपने होटल ले जाए, यह बचकाना व्यवहार है और हम इसका विरोध करेंगे।
गौरतलब हो कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं।
What's Your Reaction?