अमृतसर में आतंकी साजिश नाकाम, हैंड ग्रेनेड और हथियारों समेत आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की पहचान अमृतसर के पंडोरी के रहने वाले मलकीत सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी किसी बड़ी आंतकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
पंजाब के अमृतसर में आंतकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान अमृतसर के पंडोरी के रहने वाले मलकीत सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी किसी बड़ी आंतकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
What's Your Reaction?