पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद
भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, 'पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्ध सैनिक बलों के जांबाज वीरों का सामना नहीं कर सकते'।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई है जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घटना के बाद भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "पाकिस्तानी आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला किया है। कायर पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्ध सैनिक बलों के जांबाज वीरों का सामना नहीं कर सकते। इन कायर आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने आए निहत्थे निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है। कुछ पर्यटकों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया गया है। सारे क्षेत्र की घेराबंदी सेना और पुलिस ने कर दी है। जो आतंकवादी इस हमले के गुनहगार हैं जो-जो इनके मददगार हैं उनको सजा दी जाएगी।
वहीं इस गोलीबारी की घटना के बाद PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें एक पर्यटक की दुखद मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए..."
What's Your Reaction?






