किसी भी देश के विकास में बाधा है आतंकवाद... SCO समिट में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कोई भी देश, समाज या विकास आतंकी खतरे के होते सुरक्षित नहीं रह सकता"।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने वैश्विक मंच पर पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया, उन्होंने कहा की मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है आतंकवाद।
पीएम मोदी के प्रमुख बयान
उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह हमला सिर्फ भारत की आत्मा पर नहीं, बल्कि मानवता के लिए खुली चुनौती है"। उन्होंने बताया कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है, इससे न केवल देश की सुरक्षा, बल्कि विकास भी बाधित होता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए जरूरी हैं, और आतंकवाद इस राह में सबसे बड़ी चुनौती है।
आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख
भारत ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान चलाने, उनके वित्तपोषण पर रोक लगाने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की पहल की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कोई भी देश, समाज या विकास आतंकी खतरे के होते सुरक्षित नहीं रह सकता"। साथ ही उन्होंने मित्र देशों को भारत का समर्थन देने के लिए आभार जताया और देशों से आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की अपील की।
What's Your Reaction?