संभल मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर तनाव, बाहरी लोगों की एंट्री पर लगी रोक

संभल में पथराव की घटना की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन भी किया है जो कि 2 महीनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेंगी। 

Nov 30, 2024 - 11:25
 12
संभल मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर तनाव, बाहरी लोगों की एंट्री पर लगी रोक
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर तनाव के बीच संभल जिले में सुरक्षा तैनाती लगातार छठे दिन भी जारी रही। उधर समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे एलान के बाद डीएम ने आदेश जारी करते हुए उन्हे संभल आने से मना कर दिया है। 

बता दें कि 24 नवंबर को सर्वेक्षण दल पर पथराव की घटना ने हिंसा का रूप ले लिया था जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और अधिकारियों सहित कई स्थानीय लोग घायल हो गए थे।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संभल में पथराव की घटना की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन भी किया है जो कि 2 महीनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेंगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow