टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के लिए हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों पर वर्ल्ड चैंपियन बनाने का दारोमदार

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी। हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना टीम की दूसरी अनुभवी खिलाड़ी हैं।

Aug 27, 2024 - 14:06
 37
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के लिए हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों पर वर्ल्ड चैंपियन बनाने का दारोमदार
Advertisement
Advertisement

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी। हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना टीम की दूसरी अनुभवी खिलाड़ी हैं। श्रेयंका पाटिल और विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को भी टीम में जगह मिली है, जो अभी चोट से उबर नहीं पाई हैं। अगर टूर्नामेंट शुरू होने तक ये दोनों खिलाड़ी फिट हो जाती हैं तो टीम में बनी रहेंगी, नहीं तो उनकी जगह किसी और को रखा जा सकता है। चयन समिति ने 3 खिलाड़ियों को रिजर्व रखा है।

ओपनिंग से मिडिल ऑर्डर तक इन खिलाड़ियों पर दारोमदार

महिला टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के हाथों में होगी। इनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज, कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा मध्यक्रम में टीम की अगुआई करती नजर आएंगी। इनके अलावा मध्यक्रम में यास्तिका भाटिया या डी. हेमलता में से कोई एक भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाती नजर आएगी।

ऋचा का पावर और इन गेंदबाजों के दम से जीतेगा भारत!

रिचा घोष टीम की पहली पसंद विकेटकीपर होंगी, जिनमें मैच को फिनिश करने की अद्भुत क्षमता है। रिचा लंबे शॉट लगाने में माहिर हैं। रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्रकार टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगी, वहीं श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और राधा यादव स्पिन विभाग संभालती नजर आएंगी।

T20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 3 अक्टूबर को यूएई में होना है, जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। 6 अक्टूबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा, जो टूर्नामेंट में उसका दूसरा मैच होगा। भारतीय टीम 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे। जबकि, फाइनल 20 अक्टूबर को होगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी. हेमलता, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, ए. रेड्डी, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, एस सजीवन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow