बारबाडोस के तूफान ने बढ़ाई Team India की मुश्किल, होटल में बंद हुए खिलाड़ी 

टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंसी हुई है। दरअसल विश्वकप का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था।

Jul 1, 2024 - 13:38
 27
बारबाडोस के तूफान ने बढ़ाई Team India की मुश्किल, होटल में बंद हुए खिलाड़ी 
बारबाडोस के तूफान ने बढ़ाई Team India की मुश्किल, होटल में बंद हुए खिलाड़ी 
Advertisement
Advertisement

टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंसी हुई है। दरअसल विश्वकप का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था। और उसके बाद भारत के लिए उड़ान भरनी थी। 

खिलाड़यों के साथ है उनका परिवार 

टीम इंडिया के खिलाड़ी, उनका परिवार और सपोर्ट स्टाफ भारत के लिए रवाना होने ही वाले थे कि बारबाडोस में तूफान आने की घोषणा हो गई। इस वजह से सभी एयरपोर्ट्स फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। किसी को भी अपने घर से निकलने से मना किया गया है। इसलिए पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है।

यही कारण है कि टीम इंडिया अपने होटल रूम में ही फंस गई है। बारबाडोस में तूफान की चेतावनी जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरिकेन बेरिल तूफान जल्‍द ही बारबाडोस से टकराएगा। जिसके कारण भयंकर लैंडफाल हो सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow