मुंबई पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में ओडिशा से 5 लोगों को किया गिरफ्तार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में मोसेज विंसेट से साइबर धोखाधड़ी के जरिए तकरीबन 35 लाख रुपये की ठगी के लिए इन लोगों के खिलाफ 2 प्राथमिकियां दर्ज की गयी थी
मुंबई के एक पुलिस दल ने साइबर अपराध के एक मामले में ओडिशा के भद्रक शहर और आसपास के गांवों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। संदिग्धों की पहचान हरीराम चौधरी (25), निराकर दास (30), रबींद्र कुमार बेहेरा (22), अमर कुमार परीदा (23) और अनदी कुमार परीदा (29) के रूप में की गयी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में मोसेज विंसेट से साइबर धोखाधड़ी के जरिए तकरीबन 35 लाख रुपये की ठगी के लिए इन लोगों के खिलाफ 2 प्राथमिकियां दर्ज की गयी थी।
उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस का पांच सदस्यीय दल तीन दिन पहले भद्रक पहुंचा था। उन्होंने मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए संदिग्धों का पता लगाया और स्थानीय पुलिस की मदद से छापे मारे।
भद्रक ग्रामीण पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अमिताभ दास ने कहा कि आरोपियों को पूछताछ के लिए बांद्रा ले जाने की अनुमति हासिल करने के लिए भद्रक की एक अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और उन्हें सोमवार को बांद्रा ले जाया जाएगा।
What's Your Reaction?