T20 World Cup: ICC का बांग्लादेश को अल्टीमेटम... भारत में ही खलेने होंगे मैच, नहीं तो कटेंगे अंक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ आईपीएल 2026 से हटाए जाने जैसे हालिया घटनाक्रम ने भी यह विवाद बढ़ाया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें टी20 विश्व कप 2026 के अपने मैच भारत के बाहर श्रीलंका शिफ्ट करने की बात कही गई थी।
आईसीसी ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि बांग्लादेश को भारत में निर्धारित स्थानों पर ही मुकाबले खेलने होंगे, अन्यथा उनके मैच फॉरफिट माने जाएंगे और अंक काट लिए जाएंगे।

बता दें कि बीसीबी ने रविवार (4 जनवरी) को खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईसीसी को पत्र लिखा था, जिसमें बांग्लादेश टीम को भारत न भेजने का ऐलान किया गया।
मंगलवार को हुई वर्चुअल बैठक में जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी ने बीसीबी को साफ लिहाजा बता दिया कि नियमों के अनुसार मैच भारत में ही होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ आईपीएल 2026 से हटाए जाने जैसे हालिया घटनाक्रम ने भी यह विवाद बढ़ाया है।
What's Your Reaction?