T20 World Cup: ICC के अल्टीमेटम के बावजूद अपनी हठ पर कायम बांग्लादेश, टूर्नामेंट नहीं खेलने का किया एलान
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले भारत में नहीं खेलने का फैसला किया था जिसके बाद ICC ने उसकी मांग को खारिज कर दिया था।
आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सख्त अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने रुख पर कायम रहते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के इस फैसले से वैश्विक क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है और ICC के सामने भी नई चुनौती खड़ी हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की ओर से सुरक्षा, आयोजन व्यवस्था और कुछ प्रशासनिक मुद्दों को लेकर लंबे समय से आपत्तियां जताई जा रही थीं। ICC ने इन सभी मुद्दों पर समाधान का भरोसा देते हुए अंतिम समय सीमा तय की थी, लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश ने पीछे हटने से इनकार कर दिया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने ICC के साथ कई दौर की बातचीत की, लेकिन हमारी चिंताओं का संतोषजनक समाधान नहीं हो सका। खिलाड़ियों की सुरक्षा और बोर्ड के हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं, ऐसे में इस समय टूर्नामेंट में भाग लेना संभव नहीं है।”
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले भारत में नहीं खेलने का फैसला किया था जिसके बाद ICC ने उसकी मांग को खारिज कर दिया था। जिसके बाद उसने दूसरी मांग करते हुए कहा था कि उसका ग्रुप बदल दिया जाए।
ICC की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश के फैसले से टूर्नामेंट की तैयारियों को झटका लगा है। परिषद अब नियमों के तहत आगे की कार्रवाई और संभावित विकल्पों पर विचार कर रही है। इसमें किसी अन्य टीम को मौका देने या टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव जैसे विकल्प शामिल हो सकते हैं।
What's Your Reaction?