बजट को लेकर सुशील गुप्ता ने केंद्र सरकार को घेरा, बोले- ये इससे हरियाणा को हाथ लगी है निराशा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में बजट पेश कर दिया है। वहीं, विपक्ष और अन्य दल इसे लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में बजट पेश कर दिया है। वहीं, विपक्ष और अन्य दल इसे लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।
बजट में हरियाणा का जिक्र ही नहीं
सुशील गुप्ता ने कहा कि इस बजट में हरियाणा का जिक्र ही नहीं है। ना ही हरियाणा के लिए कोई स्पेशल पैकेज की घोषणा की गई है। अग्निवीर योजना हो या MSP इन मुद्दों पर बात तक नहीं की गई है। बजट में OPS का कोई जिक्र नहीं है यह बजट देश की जनता के लिए धोखा है। बजट से हरियाणा को केवल निराशा हाथ ही लगी है।
What's Your Reaction?