भारत में Starlink का डेमो आज से होगा शुरू, दूर-दराज के इलाकों में पहुंचेगा इंटरनेट
कंपनी को जुलाई 2025 में भारत में अपनी सेवा शुरू करने की मंजूरी मिली थी, और यह डेमो उस मंजूरी के तहत जरूरी क्लियरेंस का एक हिस्सा है।
भारत में एलोन मस्क की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का डेमो आज से शुरू हो रहा है। यह डेमो मुंबई में 30 और 31 अक्टूबर को होगा, जिसमें कंपनी अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा की सिक्योरिटी और टेक्निकल कंप्लायंस की जांच के लिए लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों को प्रदर्शन करेगी।
इस डेमो का उद्देश्य आवश्यक सुरक्षा और तकनीकी मानकों को पूरा कर यह सुनिश्चित करना है कि Starlink भारत में अपनी कमर्शियल सर्विस शुरू कर सके।
कंपनी को जुलाई 2025 में भारत में अपनी सेवा शुरू करने की मंजूरी मिली थी, और यह डेमो उस मंजूरी के तहत जरूरी क्लियरेंस का एक हिस्सा है। Starlink भारत में कमर्शियल लॉन्च से पहले यह अंतिम बड़ा कदम माना जा रहा है।
Starlink की इस सर्विस की शुरुआत होने से सैटेलाइट की मदद से दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंच सकेगा।
What's Your Reaction?