चंडीगढ़ में गैंगस्टर लॉरेंस के दो गुर्गे गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और हेरोइन भी बरामद
बता दें कि दीपक थापा उर्फ कांचा बीते 16 फरवरी 2024 को ही मॉडल जेल बुडैल से छूटा था जहां वह एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा काट रहा था।

चंडीगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, बाइक और हेरोइन के साथ-साथ भारी मात्रा में कैश भी जब्त किया है।
दोनों अपराधियों को डीएसपी विकास श्योकंद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने धर दबोचा है जिसके बाद उनके खिलाफ सेक्टर-49 थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया था जिस दौरान दोनों अपराधियों ने कई खुलासे भी किए।
गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। जिनकी पहचान मौली जागरा निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ़ अमन और सेक्टर-38 वेस्ट निवासी दीपक थापा उर्फ कांचा के रूप में हुई है।
बता दें कि दीपक थापा उर्फ कांचा बीते 16 फरवरी 2024 को ही मॉडल जेल बुडैल से छूटा था जहां वह एनडीपीएस एक्ट के तहत की सजा काट रहा था।
What's Your Reaction?






