मध्य प्रदेश में बारिश से बिगड़े हालात, विदिशा में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाया जा रहा है। इस बीच, मौसम विभाग की चेतावनी लोगों की मुसीबत बढ़ाने वाली है।
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। बारिश के कारण विदिशा-गुना, ग्वालियर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। नर्मदा और बेतवा समेत राज्य की कई नदियाँ उफान पर हैं, जिससे कई गाँवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाया जा रहा है। इस बीच, मौसम विभाग की चेतावनी लोगों की मुसीबत बढ़ाने वाली है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर, गुना और अशोकनगर जैसे जिलों में भारी बारिश जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है। लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। वहीं, विदिशा की सिरसा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे थाना पथरिया क्षेत्र के बेंदीगढ़ गाँव में बाढ़ आ गई।
विदिशा में SDRF ने ग्रामीणों को बचाया
होमगार्ड और SDRF की संयुक्त टीम ने विदिशा में भारी बारिश में फंसे 90 से ज़्यादा लोगों को बचाया। सिरसा नदी का पानी घुसने से बेंदीगढ़ गाँव में लगभग 50-60 ग्रामीण फँस गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के लिए SDRF का बचाव अभियान जारी है।
गुना में बारिश से 2 लोगों की मौत
गुना जिले में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कलोरा बाँध के ओवरफ्लो होने के कारण सेना बुलानी पड़ी। सीहोर के इच्छावर के पास भेरुखो जलप्रपात में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। प्रशासन संवेदनशील इलाकों पर नज़र बनाए हुए है और राहत कार्यों में जुटा हुआ है। गुना के एसपी अंकित सोनी ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी के बाद पुलिस अलर्ट पर है और पुलिस व प्रशासन का एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। एक टीम बनाकर कई लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है। 2 शव मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। लोगों की ज़रूरतों का ध्यान रखा जा रहा है।
जानिए कब मिलेगी बारिश से राहत
इस बीच, मौसम विभाग की चेतावनी लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। IMD के अनुसार, मानसूनी रेखा और चक्रवाती परिसंचरण के कारण बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। अगले 24 घंटों में ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर और राजगढ़ समेत कई जिलों में 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
What's Your Reaction?