सिंगर Diljit Dosanjh का शो फिर सुर्खियों में, जानें क्यों
संस्कार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने संस्कार की शिकायत पर आरोपी वरदान मान, पर्व कुमार, विनित पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का शो एक बार फिर सुर्खियों में है। सेक्टर-34 में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शो की फर्जी टिकटें देकर पांच युवकों ने एक व्यक्ति को 8.22 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जीरकपुर के माया गार्डन निवासी संस्कार रावत को 8.22 लाख रुपये में 98 टिकट खरीदने थे, लेकिन उन्हें सिर्फ आठ टिकटें दी गईं, जो फर्जी निकलीं। संस्कार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने संस्कार की शिकायत पर आरोपी वरदान मान, पर्व कुमार, विनित पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में संसार रावत ने बताया कि उसकी मुलाकात सेक्टर-42 निवासी पर्व कुमार से हुई। पर्व ने बताया कि उसने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के सेक्टर-34 में 14 दिसंबर को होने वाले शो की टिकटें बेचने के लिए चार दोस्तों के साथ ग्रुप बनाया है। टिकट खरीदने के लिए वह वरदान मान, पर्व कुमार, विनीत पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन से मिला और 98 टिकटें खरीदना फाइनल हुआ। इनमें 17 फैनपिट, 3 सिल्वर और 78 गोल्ड टिकटें शामिल थीं, जिसके लिए उसने 19 सितंबर को 96 हजार रुपये UPI के तौर पर चुकाए। इसके बाद वह वरदान से मिला। उसने कहा कि वह 11 दिसंबर तक सारी टिकटें दे देगा। 24 अक्टूबर को 40 हजार रुपये जमा करवा दिए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 9 अक्टूबर तक उसने टिकटों के लिए 7 लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान किया था। आकाशदीप ने 12 टिकटें दीं, विनीत पाल ने 12 टिकटें दीं और सिल्वर टिकट के लिए उसने रोहन से बात की थी। 9 दिसंबर को वरदान मान उसके घर आया और उसे असली टिकट दे गया और 14 दिसंबर को उसने उसे सेक्टर 17 बस स्टैंड पर बुलाया जहां उसने उसे 8 टिकटें दीं। जब पंजाबी गायक दिलजीत शो में पहुंचे तो सभी टिकटें नकली पाई गईं। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी वरदान मान, परवेश कुमार, विनीत पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन ने उसे नकली टिकटें देकर 8 लाख 22 हजार रुपए की ठगी की है। शिकायत मिलने के बाद सेक्टर 17 थाना पुलिस ने उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
What's Your Reaction?






