चांदी की कीमत में 9,000 रुपये का उछाल, जानें क्यों बढ़ रही कीमत

चांदी की कीमत में पिछले कुछ महीनों में तेजी से इजाफा हुआ है। जिससे सब कोई हैरान है और चांदी की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है। 26 दिसंबर 2025 को चांदी की कीमत 9 हजार बढ़कर 2,40,000 रुपये प्रति किलो हो गई।

Dec 26, 2025 - 19:18
Dec 26, 2025 - 19:22
 17
चांदी की कीमत में 9,000 रुपये का उछाल, जानें क्यों बढ़ रही कीमत

चांदी की कीमत में पिछले कुछ महीनों में तेजी से इजाफा हुआ है। जिससे सब कोई हैरान है और चांदी की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है। 26 दिसंबर 2025 को चांदी की कीमत 9 हजार बढ़कर 2,40,000 रुपये प्रति किलो हो गई। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि यह तेजी अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक तनावों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों के चलते देखने को मिल रही है।

चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी

साल 2025 जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सोने और चांदी की कीमतें लगातार ऊंचाई छू रही हैं। शुक्रवार को दोनों धातुओं में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। चांदी 9,000 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई, जबकि सोना भी 1,119 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है।

MCX पर सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को चांदी का भाव 9,000 रुपये बढ़कर ₹2, 40,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं सोना 1,119 रुपये चढ़कर ₹1,39,216 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही यह तेजी दर्शाती है कि निवेशक फिर से कीमती धातुओं को सेफ हेवन एसेट के रूप में अपना रहे हैं।

चांदी की कीमत बढ़ने के पीछे कारण

सोने-चांदी की इस ऐतिहासिक तेजी के पीछे कई आर्थिक और भू-राजनीतिक कारण हैं। सबसे बड़ी वजह है अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई रिकॉर्ड रैली। ग्लोबल स्तर पर सोने ने अपने सबसे ऊंचे स्तर छुआ है, जबकि चांदी भी लगातार हाई लेवल पर कारोबार कर रही है। डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने इस रैली को और बल दिया है। डॉलर कमजोर पड़ने पर निवेशक आमतौर पर सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करते हैं। यही वजह है कि इनकी मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।