Silver Rate Today : चांदी आज फिर चमकी, हुई 7,900 रुपये महंगी…

आज सोने और चांदी की कीमतें फिर बढ़ रही हैं। शुरुआती ट्रेडिंग में, चांदी की कीमतें ₹7,900 बढ़ीं, जबकि सोने की कीमतें लगभग ₹1,000 बढ़ गईं।

Jan 2, 2026 - 14:40
Jan 2, 2026 - 14:40
 28
Silver Rate Today : चांदी आज फिर चमकी, हुई 7,900 रुपये महंगी…
silver price today

सोने और चांदी के दामों को लेकर इस वक्त मार्किट में गहमा-गहमी देखने को मिल रही है और तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ आज साल के दूसरे दिन चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स के मुताबिक चांदी की आज की शुरुआती कीमत 7,900 देखी गई जबकि सोने के दाम में 1,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। देखा जाए तो पिछले साल सोने की कीमतों में 75 प्रतिशत की तेजी आई थी इसके अलावा चांदी करीब 183 फीसदी उछली थी। 

MCX पर नजर डाली जाए तो 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 2,35,873 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। जिसकी कीमत आज 2,39,041 रुपये पर खुली। समय के परीवर्तन के हिसाब से इसका कारोबार 2,39,041 रुपये तक लो और 2,43,443 रुपये तक हाई रहा। इसी कड़ी में 11:30 बजे इसका दाम 7,909 रुपये की तेजी के साथ 2,43,782 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना 1,054 रुपये की तेजी के साथ 1,36,858 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। 

सोने में आई मजबूती

साल के पहले दिन यानी गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने में मजबूती बनी रही। इसके मुताबिक सोना 640 रुपये की बढ़त के साथ 1,38,340 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, बात की जाए चांदी की तो चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली, जो 1,300 रुपये टूटकर 2,37,400 प्रति किलोग्राम पर बनी रही।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2026 में सोने और चांदी की कीमतों को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक मैक्रोइकोनॉमिक डेटा, मॉनेटरी पॉलिसी और जियोपॉलिटिकल फैक्टर्स का कॉम्बिनेशन होंगे। इसमें US फेडरल रिज़र्व से इंटरेस्ट रेट्स के बारे में उम्मीदें, साथ ही डॉलर की मज़बूती या कमज़ोरी शामिल है।

यह भी पढ़ें : बेल्लारी में दो विधायकों के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा, 11 के खिलाफ...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow