Silver Price Update : फिर चांदी ने मारी ₹11,000 की छलांग, जानें क्या कहते हैं आज के ताजा रेट…
कीमती सफेद धातु यानी चांदी बुलियन मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चांदी की कीमत एक कई कारणों से बढ़ रही है, एक स्ट्रक्चरल बदलाव जो डिमांड-सप्लाई की कमी को दूर कर रहा है।
कीमती सफेद धातु चांदी इन दिनों बुलियन बाजार में लगातार मजबूती दिखा रही है। कीमतों में यह उछाल सिर्फ तात्कालिक नहीं, बल्कि डिमांड-सप्लाई के संतुलन में आ रहे संरचनात्मक बदलाव का नतीजा माना जा रहा है। घरेलू सर्राफा बाजार में आज भी चांदी के भाव में जोरदार तेजी दर्ज की गई। आज चांदी की कीमत में 11,000 रुपये प्रति किलो की बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली।
आज चांदी का भाव
आज भारत में चांदी का दाम 251 रुपये प्रति ग्राम रहा, जो कल के मुकाबले 11 रुपये अधिक है। वहीं, 1 किलो चांदी की कीमत 2,51,000 रुपये पहुंच गई है, जो एक दिन में 11,000 रुपये की छलांग है।
आपके शहर में आज चांदी की कीमत
चेन्नई: 10 ग्राम चांदी 2,740 रुपये, 1 किलो 2,74,000 रुपये
मुंबई: 10 ग्राम 2,510 रुपये, 1 किलो 2,51,000 रुपये
दिल्ली: 10 ग्राम 2,510 रुपये, 1 किलो 2,51,000 रुपये
कोलकाता: 10 ग्राम 2,510 रुपये, 1 किलो 2,51,000 रुपये
बेंगलुरु: 10 ग्राम 2,510 रुपये, 1 किलो 2,51,000 रुपये
हैदराबाद: 10 ग्राम 2,740 रुपये, 1 किलो 2,74,000 रुपये
चांदी की कीमत में इतनी तेजी क्यों?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। COMEX पर मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट में चांदी की कीमत 79-80 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गई है। इस तेजी के पीछे का एक बड़ा कारण
इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में औद्योगिक खपत में इजाफा है।
वहीं, वैश्विक स्तर पर आपूर्ति में लगातार कमी है। इन सभी वजहों के चलते चांदी की कीमतों में मजबूती बनी हुई है और आने वाले समय में इसमें उतार-चढ़ाव के साथ ऊंचे स्तर बने रहने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : जापान में सड़क हादसा, 50 से ज्यादा गाडियां टकराई...
What's Your Reaction?