श्रीमद्भागवत गीता में जीवन के हर प्रश्न का समाधान : अनिल विज
इसके अध्यायों और श्लोकों में हर परिस्थिति का समाधान विस्तार से बताया गया है। गीता के ज्ञान को जीवन में उतारकर सफलता प्राप्त की जा सकती है।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता हमारा अमूल्य ग्रंथ है, जो जीवन के किसी भी मुकाम पर यह बताती है कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इसके अध्यायों और श्लोकों में हर परिस्थिति का समाधान विस्तार से बताया गया है। गीता के ज्ञान को जीवन में उतारकर सफलता प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि गीता मोक्ष का मार्ग दिखाती है और स्वामी ज्ञानानंद महाराज इसके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। अनिल विज श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय दिव्य गीता सत्संग के तृतीय दिवस पर अंबाला में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने युवाओं से आग्रह किया कि वे गीता का अध्ययन करें और इसे अपने जीवन में धारण करें। उन्होंने गीता को मानवता के लिए भगवान श्री कृष्ण का अनुपम वरदान बताया। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को कर्म, भक्ति और ज्ञान के आदर्श अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गीता का अध्ययन जीवन के समस्त कष्टों का समाधान है और इससे सच्ची शांति और आनंद की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?