श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौते को पांच साल के लिए किया गया रिन्यू, हरदीप सिंह पूरी ने PM मोदी का जताया आभार
गौरतलब हो कि 24 अक्टूबर 2019 को किए गए इस मूल समझौते के कारण भारतीय तीर्थयात्री पाकिस्तान के नारोवाल में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में दर्शन करने बिना वीजा के जा सकते हैं।
श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर सिख संगतों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत और पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते को अगले पांच सालों के लिए रिन्यू किया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार हमारे सिख समुदाय को उनके पवित्र स्थलों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगी।
दोनों देशों के बीच यह निर्णय कॉरिडोर के निरंतर संचालन का रास्ता साफ करता है, जिससे भारतीय तीर्थयात्री पाकिस्तान के श्री करतारपुर में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के दर्शन कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिख संगत के प्रति सम्मान और प्रेम के लिए आभार भी जताया।
बता दें कि श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के नाम से जाना जाता है यह सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है, क्योंकि यहां गुरु श्री नानक देव जी ने अपने जीवन के आखिरी वर्ष बिताए थे। गुरु श्री नानक देव जी ने यहां 16 सालों तक अपना जीवन बिताया था बाद में इसी जगह पर उन्होंने अपना देह त्याग दिया था जिसके बाद यहां गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब बनाया गया।
गौरतलब हो कि 24 अक्टूबर 2019 को किए गए इस मूल समझौते के कारण भारतीय तीर्थयात्री पाकिस्तान के नारोवाल में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में दर्शन करने बिना वीजा के जा सकते हैं।
What's Your Reaction?