रेलवे स्टेशन पर चली गोलियां, पिता-पुत्री की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है हालांकि अभी जांच जारी है।

मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बांधा गांव निवासी अनिल सिंह और उनकी पुत्री आयुषी कुमारी के रूप में की गई है। वहीं युवक की पहचान उसी थाना क्षेत्र के असनी निवासी अमन कुमार (20) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता उसे दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठाने के लिए आए थे तभी वहां युवक भी आ गया और दोनों पर गोली चला दी।
युवक ने पहले युवती के पिता और युवती को गोली मारी उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है हालांकि अभी जांच जारी है।
What's Your Reaction?






