शाहिद कपूर की फिल्म ‘O Romeo’ कब होगी रिलीज ? पोस्टर में एक्टर का दिखा खूंखार लुक…

ओ रोमियो वैलेंटाइन डे 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म से शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर एक दमदार अवतार में नज़र आ रहे हैं।

Jan 9, 2026 - 16:54
Jan 9, 2026 - 16:56
 22
शाहिद कपूर की फिल्म ‘O Romeo’ कब होगी रिलीज ? पोस्टर में एक्टर का दिखा खूंखार लुक…
Shahid Kapoor film

बॉलीवुड एक्टर एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर अपनी नई फिल्म के साथ तहलका मचाने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म रोमांटिक फिल्म है जिसके जरिए वो एक साल के गैप के बाद अपनी दमदार कम बैक करने वाले हैं। इस फिल्म की पहली झलक के रूप में इसका लुक पोस्टर सामने आया है जोकि ऐसा है कि किसी का भी ध्यान बड़ी ही आसानी से अपनी ओर खींच ले, इसके साथ थी इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है। 

शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला लुक पोस्टर सामने आ चुका है। ये पोस्टर इस वक्त सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर शाहिद कपूर बेहद खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। फिल्म ‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन डे पर सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

फिल्म ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह

फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। निर्देशक विशाल भारद्वाज ने हाल ही में इस फिल्म से शाहिद कपूर का पहला लुक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्ट के साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फिल्म की पहली झलक यानी टीज़र 10 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।

O' Romeo: Shahid Kapoor's first look embraces blood and brutality; Vishal  Bhardwaj's film locks February 2026 theatrical release

कैप्शन में विशाल भारद्वाज ने लिखा, “इस वैलेंटाइन डे पर O’Romeo की खुशबू फैलेगी। O’Romeo की दुनिया की एक झलक देखिए…कल रिलीज हो रहा है।” इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

वैलेंटाइन वीक के मौके पर फिल्म होगी रिलीज

गौरतलब है कि ‘ओ रोमियो’ को वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। शाहिद कपूर स्टारर यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में शाहिद के अपोज़िट तृप्ति डिमरी नजर आएंगी, जिनके साथ उनकी केमिस्ट्री को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं।

इसके अलावा फिल्म में विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर और फरीदा जलाल जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मजबूत स्टारकास्ट और विशाल भारद्वाज की निर्देशन शैली के चलते ‘ओ रोमियो’ को 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सिरमौर में दर्दनाक बस हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow