रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ कई FIR, भयंकर बवाल... 24 घंटे में क्या-क्या हुआ ?
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में दिए गए यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) विवादों में घिर गए हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में दिए गए उनके एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस बयान को लेकर आम लोगों से लेकर सियासी और फिल्मी दुनिया की हस्तियों तक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अब तक कई राज्यों में रणवीर और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा है।
क्या है पूरा मामला?
रणवीर इलाहाबादिया शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता पिता के निजी पलों पर विवादित सवाल पूछा, सवाल ऐसा की हम आपको यहां लिख कर बता भी नहीं सकते... हैरानी की बात यह है कि रणवीर का यह सवाल सुनकर ऑडियंस और शो के बाकी जज हंसने लगे, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर तीखी आलोचना शुरू हो गई।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
क्लिप वायरल होते ही लोग रणवीर इलाहाबादिया पर बरस पड़े।
- कई यूजर्स ने उनकी संवेदनशीलता और नैतिकता पर सवाल उठाए।
- #BoycottIndia’sGotLatent और #RanveerAllahbadia जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
- फैंस ने रणवीर की छवि को देखते हुए इस तरह के भद्दे जोक पर निराशा जताई।
रणवीर इलाहाबादिया अपने पॉडकास्ट 'बीयर बाइसेप्स' के जरिए फेमस हुए थे, जिसमें वह फिल्म, राजनीति, बिजनेस और धर्म से जुड़ी बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू लेते रहे हैं।
NHRC और पुलिस की सख्ती
मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने यूट्यूब को पत्र लिखकर मामले पर संज्ञान लिया है।
इस पर कार्रवाई होनी चाहिए- महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस
रणवीर अल्लाहबादिया के इस स्टेंटमेंट पर महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन भी आया। उन्होंने कहा, "मुझे इसकी जानकारी मिली है। यह गलत है। बहुत ही भद्दे कमेंट किए गए है, जो की गलत है। हमारी फ्रीडम वहां समाप्त हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम पर अतिक्रमण करते हैं। हमारे समाज में अश्लीलता के कुछ सीमा और नियम है... कोई इसको पार करता है तो गलत है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।"
असम पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई पुलिस भी एक्शन में आ गई है और 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सेट पर टीम भेजी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस तरह की मर्यादा लांघी नहीं जानी चाहिए।
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक्स पर पोस्ट कर नाराजगी जताते हुए लिखा।
भोपाल में हिंदू संगठनों का विरोध
मध्य प्रदेश में भी विरोध तेज हो गया है। 'संस्कृति बचाओ मंच' ने रणवीर और समय रैना के बयान की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि वे भोपाल आने की कोशिश न करें।
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा:
"माता-पिता के चरणों में स्वर्ग होता है और मां में पूरा ब्रह्मांड समाया होता है। ऐसी टिप्पणी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"
रणवीर इलाहाबादिया की सफाई और माफी
बढ़ते विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी।
"मैं अपने बयान को लेकर कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा, बस माफी चाहता हूं। मेरा कमेंट अनुचित था, फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है।"
Tags:
What's Your Reaction?






