अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से रवाना
अमरनाथ यात्रा के लिए आज पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है

अमरनाथ यात्रा के लिए आज पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भगवती नगर बेस कैंप से यात्रा को हरी झंडी दिखाई. यात्री दोपहर बाद कश्मीर घाटी पहुंचेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर यात्रा की शुरुआत कल से होगी. 38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों से होगी. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) समेत पूरे रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा.
पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे. अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
What's Your Reaction?






