घाटी में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कई जगहों पर सुरक्षाबलों ने की छापेमारी, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मल्हार, बिलावर और बानी पुलिस स्टेशनों में दर्ज आतंकी घटनाओं से संबंधित तीन एफआईआर के संबंध में सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से की गई छापेमारी में 10 ओजीडब्ल्यू और आतंकी संदिग्धों की पहचान की गई

Nov 28, 2024 - 11:34
 9
घाटी में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कई जगहों पर सुरक्षाबलों ने की छापेमारी, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकी कनेक्शन को खत्म करने के मकसद से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी समूहों के 10 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त रूप से मल्हार, बानी और बिलावर के ऊपरी इलाकों के अलावा काना चक, हरिया चक, स्प्राल पैन और चक वजीर लहबजू के सीमावर्ती इलाकों में 17 जगहों पर व्यापक अभियान चलाया, ताकि आतंकी समूहों को रसद और वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मल्हार, बिलावर और बानी पुलिस स्टेशनों में दर्ज आतंकी घटनाओं से संबंधित तीन एफआईआर के संबंध में सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से की गई छापेमारी में 10 ओजीडब्ल्यू और आतंकी संदिग्धों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया साथ ही तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow