घाटी में सुरक्षाबलों का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
DIG मोहम्मद भट ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग शुरू हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया।

जम्मू-कश्मीर : घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। इस बीच उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच उस वक्त मुठभेड़ शुरू हुई, जब इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को उधमपुर के गांव जोफर में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में पुलिस और सेना के संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान वहां पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की।
मामले की जानकारी देते हुए उधमपुर-रियासी रेंज के DIG मोहम्मद भट ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग शुरू हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
What's Your Reaction?






