कठुआ में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, जांच के दौरान हुआ बड़ा खुलासा
जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP नलिन प्रभात खुद इस पूरे ऑपरेशन की ग्राउंड से निगरानी कर रहे हैं और खुद भी ऑपरेशन में शामिल हुए हैं।

कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के सान्याल इलाके में घुसपैठ कर आए आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP नलिन प्रभात खुद इस पूरे ऑपरेशन की ग्राउंड से निगरानी कर रहे हैं और खुद भी ऑपरेशन में शामिल हुए हैं।
इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से 4 एम- 4 राइफल मैगजीन, 2 चीनी ग्रेनेड, 4 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) पैक, बुलेटप्रूफ जैकेट, कई जोड़ी जूते, स्लीपिंग बैग और ट्रैक सूट बरामद किए हैं। सेना हेलीकॉप्टर से इलाके पर नजर रख रही है। कमांडो, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और ड्रोन समेत सेना की संयुक्त टुकड़ियां इलाके में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटी हैं। पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर सान्याल गांव के भीतर स्थित 'ढोक' के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।
सूचना मिलने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (S.O.G) की पुलिस टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद भीषण मुठभेड़ हुई, जो आधे घंटे से अधिक समय तक जारी रही। इस अभियान के तहत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दूसरी ओर, मंगलवार सुबह डिंगा अंब गांव में संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। यह गांव हीरानगर उपमंडल के चक दयाला क्षेत्र के पास स्थित है।
जानकारी के अनुसार डिंगा अंब गांव की एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि सेना की वर्दी पहने 2 अज्ञात व्यक्ति उसके पास पानी मांगने आए थे। पानी लेने के बाद दोनों पास के जंगल की ओर चले गए। इस सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
घगवाल थाने के अंतर्गत आने वाले गुड़ा जट्टां मंडी में भी शाम करीब 7 बजे विनोद सिंह ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP मौके पर पहुंचे। डॉ. सुमित शर्मा और DSP ऑपरेशन दीपक जसरोटिया व जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
What's Your Reaction?






