काठमांडू में टेक-ऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइन का विमान क्रैश, विमान में सवार थे 19 लोग
नेपाल के दैनिक अखबार द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का काठमांडू स्थित विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विमान काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी यह दुर्घटना हुई। हिमालयन टाइम्स ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से बताया कि टेक-ऑफ के दौरान एयरलाइन का सिर्फ़ तकनीकी स्टाफ़ ही विमान में सवार था।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विमान में 19 लोग सवार थे। दुर्घटना के बारे में और जानकारी का इंतज़ार है। इससे पहले जनवरी 2023 में 68 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ यति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में सभी 68 यात्रियों की मौत हो गई थी।
What's Your Reaction?