सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिंकदर' में नजर आएंगे सत्यराज और प्रतीक बब्बर

हिंदी सिनेमा के अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिंकदर' में अभिनेता सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे। फिल्म निर्माता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Jul 4, 2024 - 15:51
 44
सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिंकदर' में नजर आएंगे सत्यराज और प्रतीक बब्बर
Advertisement
Advertisement

हिंदी सिनेमा के अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिंकदर' में अभिनेता सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे। फिल्म निर्माता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ए आर मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित 'सिंकदर' फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

'सिकंदर' फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगी। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सत्यराज और प्रतीक के फिल्म से जुड़ने के बारे में जानकारी साझा की।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ''हम आपका स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं, सत्यराज सर! आपको टीम 'सिकंदर' में शामिल कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। एक बार फिर हमारे अपने प्रतीक बब्बर के साथ मिलकर काम करने में खुशी हो रही है!''

‘बाहुबली’ में कटप्पा का किरदार अदा कर चुके सत्यराज हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मुंज्या' में नजर आए थे, वहीं प्रतीक की आखिरी फिल्म 'कोबाल्ट ब्लू' थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow