Sarpanch Murder Case: धनंजय मुंडे की गई कुर्सी, हत्याकांड के आरोपी से जुड़ा था नाम
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है।
यह इस्तीफा बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड का नाम सामने आने के बाद आया है। सीआईडी द्वारा दायर आरोपपत्र में कराड को इस हत्या का मुख्य आरोपी बताया गया है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात के बाद मुंडे से इस्तीफा देने को कहा था। इसके बाद मुंडे के पीए प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनका इस्तीफा सौंपा। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या 9 दिसंबर को हुई थी, जब उन्होंने एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली का विरोध किया था
What's Your Reaction?






