बीजेपी के सारे वादे निकले जुमले, बीजेपी मतलब भारतीय झूठा पार्टी : संजय सिंह

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोहना विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र खटाना के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

Sep 22, 2024 - 10:26
 11
बीजेपी के सारे वादे निकले जुमले, बीजेपी मतलब भारतीय झूठा पार्टी : संजय सिंह

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोहना विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र खटाना के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मेवात से मशहूर युवा गायक असलम ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। वहीं, इस दौरान संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला भी बोला। 

बीजेपी ने किए हैं झूठे वादे - संजय सिंह 

संजय सिंह ने कहा कि जनता का जोश देखकर मुझे यकीन हो गया है कि इस बार धर्मेंद्र खटाना विधानसभा में पहुंच रहे हैं। पिछले 10 साल से हरियाणा में बीजेपी का शासन है। इन 10 सालों में किसकी जिंदगी में बदलाव आया यदि ये सोचोगे तो चुनाव में सही निर्णय ले पाओगे। यदि बीजेपी के झूठ को याद करोगे तो याद करना कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि महंगाई कम कर देंगे, लेकिन डीजल 100 पार हुआ, पेट्रोल 110 पार हुआ, टमाटर 250 रुपए किलो बिका, सब्जी महंगी, सरसों का तेल महंगा हुआ और गैस सिलेंडर 1200 का हो गया। बीजेपी ने महंगाई को आसमान पर पहुंचाने का काम किया है। बीजेपी ने काला धान लाने का वादा किया था कि इतना काला धन लाएंगे कि हर आदमी के खाते में 15 लाख जमा हो जाएगा, लेकिन किसी के खाते में 15 पैसे नहीं आए। 

अग्निवीर योजना को करेंगे खत्म - संजय सिंह 

उन्होंने कहा कि बीजेपी अग्निवीर योजना लेकर आई और भारत की सेना को ठेके पर रखने का काम किया। भारत की सेना हमारे लिए गौरव का विषय है। हरियाणा का नौजवान सुबह 4 बजे उठकर परिश्रम करता है और सेना में भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान की आहुति देने के लिए तैयार रहता है। बीजेपी ने सेना के साथ भी गद्दारी करने का काम किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डालने का काम करेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow