जल जीवन मिशन घोटाले में संजय बड़ाया गिरफ्तार, मामले में ये चौथी गिरफ्तारी 

जल जीवन मिशन घोटाले के सिलसिले में ED ने कल शाम संजय बड़ाया को गिरफ्तार किया। उन पर इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप है।

Jul 17, 2024 - 09:57
 14
जल जीवन मिशन घोटाले में संजय बड़ाया गिरफ्तार, मामले में ये चौथी गिरफ्तारी 
जल जीवन मिशन घोटाले में संजय बड़ाया गिरफ्तार, मामले में ये चौथी गिरफ्तारी 

जल जीवन मिशन घोटाले के सिलसिले में ED ने कल शाम संजय बड़ाया को गिरफ्तार किया। उन पर इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप है। ED के जयपुर कार्यालय में उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में ED ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जाने क्या है पूरा मामला 

बता दें कि इस मामले में कैग की रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि पीएचईडी विभाग का करोड़ों का रेवेन्यू बिना विधानसभा की अनुमति के सीधे राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन बोर्ड (RWSSC) को ट्रांसफर किया गया। इसके बाद यह पैसा सीधे जलजीवन मिशन में ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं, अब इस मामले की जांच ईडी, और सीबीआई कर रही है। वहीं, इससे पर महेश जोशी को भी ईडी ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। वहीं, संजय बड़ाया को जोशी का करीबी माना जाता है। ऐसे में महेश जोशी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow