पंजाब में 112 दवाओं की बिक्री पर रोक, मानकों पर खरा न उतरने पर CDSCO ने बैन लगाया
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की तरफ से इस संबंधी लिखित ऑर्डर जारी किए गए, उन्होंने आदेश में साफ किया है कि लिस्ट में दी गई दवाओं का किसी भी मरीज पर इस्तेमाल न करें
पंजाब सरकार ने राज्य में 112 दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से इन दवाओं को घटिया दवा घोषित किया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की तरफ से इस संबंधी लिखित ऑर्डर जारी किए गए, उन्होंने आदेश में साफ किया है कि लिस्ट में दी गई दवाओं का किसी भी मरीज पर इस्तेमाल न करें, अगर इनमें से कोई भी दवा किसी भी दवा की दुकान पर बेची जा रही है, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
What's Your Reaction?