हिमाचल में 26 स्‍थानों पर तैनात होंगे SDRF के जवान, नदी-नालों के पास नहीं जा सकेंगे पर्यटक

यदि आप भी हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि अब हिमाचल में नदी और नालों के पास जाकर उनका लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।

Aug 12, 2024 - 14:43
 18
हिमाचल में 26 स्‍थानों पर तैनात होंगे SDRF के जवान, नदी-नालों के पास नहीं जा सकेंगे पर्यटक

यदि आप भी हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि अब हिमाचल में नदी और नालों के पास जाकर उनका लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। यह फैसला पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। बांध और खड्डों के पास SDRF जवानों को तैनात किया गया है। वहीं प्रदेश सरकार ने जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी व्‍यक्ति नदी-नालों के पास न जा पाए। 

कुल्लू में 26 स्थानों को किया गया चिह्नित

बता दें कि कुल्लू में ब्यास नदी सहित प्रदेश में 26 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पर पर्यटक रोमांच के लिए चले आते हैं। इस संबंध में एसडीआरएफ के अधीक्षक अर्जित सेन की पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा से बैठक हो चुकी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि दूसरे राज्यों से हिमाचल में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक बहता पानी देखकर उसके नजदीक चले जाते हैं और जीवन को संकट में डालते हैं।

कुछ साल पहले औट में हैदराबाद से आए इंजीनियरिंग के छात्रों के दल में से 23 की बहने के कारण मृत्यु हो गई थी। उस समय प्रदेश सरकार ने जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए थे कि नदियों और खतरनाक नालों के किनारे सूचना पट्ट लगाएं जाएं कि पानी के पास जाने का कोई भी प्रयास न करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow