SA vs IND : लगातार 11 जीत के बाद भारत को T-20 मैच में मिली हार, वरुण चक्रवर्थी ने झटके 5 विकेट
ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी के बीच हुई शानदार साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को हारा हुआ मैच जीता दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया T-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी जिसके बाद टी-20 मैच में भारत की लगातार जीत का सिलसिला टूट गया बता दें कि भारतीय टीम को 11 मैचों में लगातार जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर जैसे-तैसे 124 रन बनाए थे। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 39 रन बना कर नाबाद रहे वहीं पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले संजू सैमसन इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
125 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को भी शुरुआत में झटके लगे। एक वक्त में दक्षिण अफ्रीका भी 86 रनों पर 7 विकेट गवां चुकी थी लेकिन 8 विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी के बीच हुई शानदार साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को हारा हुआ मैच जीता दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके।
What's Your Reaction?