तानाशाह के जुल्म के आगे नहीं झुकेंगे क्रांतिकारी : आप

आप ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तानाशाह के ज़ुल्म के आगे क्रांतिकारी नहीं झुकेंगे’’। भाजपा की ईडी ने फर्जी मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान जी को हिरासत में लिया है। भाजपा वाले हमें जितना दबाने की कोशिश करेंगे, हमारी आवाज़ उतनी मुखर होगी।’’

Sep 2, 2024 - 13:51
 22
तानाशाह के जुल्म के आगे नहीं झुकेंगे क्रांतिकारी : आप
Advertisement
Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसके विधायक अमानतुल्लाह खान को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जितना अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को दबाने की कोशिश करेगी, पार्टी उतनी ही मुखरता से अपनी आवाज उठाती रहेगी।

आप ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तानाशाह के ज़ुल्म के आगे क्रांतिकारी नहीं झुकेंगे’’। भाजपा की ईडी ने फर्जी मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान जी को हिरासत में लिया है। भाजपा वाले हमें जितना दबाने की कोशिश करेंगे, हमारी आवाज़ उतनी मुखर होगी।’’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने सोमवार को खान के खिलाफ धन शोधन मामले में जांच के तहत दिल्ली में ओखला स्थित उनके आवास से उन्हें और उनसे संबद्ध कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

जांच एजेंसी द्वारा ओखला में उनके आवास पर तलाशी लेने के बाद धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उन्हें हिरासत में लिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow