दिल्ली ब्लास्ट के बाद पंजाब में रेड अलर्ट, पुलिस फोर्स तैनात, चेकिंग बढ़ाई गई
पुलिस कमिश्नरों और SSP को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है, पुलिस कमिश्नरों और SSP को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इसी बीच अमृतसर और मोगा में पुलिस ने गश्त और चेकिंग अभियान चलाया, इस अभियान के दौरान पुलिस ने सभी आने और जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं, इसके साथ चंडीगढ़ और हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया गया है।
What's Your Reaction?